पटना. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को केंद्रीय विद्यालयों की समीक्षा की. सूबे में कहां-कहां केंद्रीय विद्यालय हैं और कहां-कहां नहीं है, किन-किन कारणों से पढ़ाई शुरू नहीं हो रही है, भवन निर्माण की स्थिति, स्कूलों के लिए जमीन की तलाश समेत अन्य मामलों की विद्यालयवार समीक्षा की गयी. केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने प्राचार्यों व प्रबंधक से कहा कि समस्याओं का हल कैसे होगा, इसकी कार्ययोजना जल्द तैयार करें. समीक्षा के दौरान कई जिलों व जगहों पर स्कूल भवन के लिए जमीन नहीं मिलने की समस्या आयी. नवादा, झाझा, हरनौत, दरभंगा, गोपालगंज, मोतिहारी, बांका, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, महाराजगंज, हाजीपुर, बरौनी, छपरा, बक्सर, लखीसराय व सीवान में दूसरे भवन में स्कूल चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द जमीन की व्यवस्था करायें. उन्होंने नवोदय विद्यालय की भी समीक्षा की. लखीसराय व सासाराम में 2007 में ही नवोदय विद्यालय के भवन निर्माण का काम शुरू हुआ था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्कूलों से इसके कागजात देने का निर्देश दिया है कि कहां समस्या आ रही है. जो काम रुका हुआ है, उस समस्या का निदान करा कर जल्द पढ़ाई शुरू कराने पर भी उन्होंने जोर दिया.
BREAKING NEWS
जल्द पूरा हो केंद्रीय विद्यालयों के भवन का निर्माण
पटना. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को केंद्रीय विद्यालयों की समीक्षा की. सूबे में कहां-कहां केंद्रीय विद्यालय हैं और कहां-कहां नहीं है, किन-किन कारणों से पढ़ाई शुरू नहीं हो रही है, भवन निर्माण की स्थिति, स्कूलों के लिए जमीन की तलाश समेत अन्य मामलों की विद्यालयवार समीक्षा की गयी. केंद्रीय विद्यालय, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement