28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज-एक सं / पेज 7

बच्चे ही भारत के तकदीर है : मंत्री / फोटो जरखा में स्वास्थ्य उपकेंद्र ख्ुालेगा पालीगंज. इन बच्चों के बीच ही कोई लौह पुरुष होगा, तो कोई राजेंद्र प्रसाद, क्योंकि ये बच्चे ही भारत के तकदीर हैं. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने शनिवार को जरखा गांव स्थित बल्लभ भाई पटेल हाइस्कूल के परिसर […]

बच्चे ही भारत के तकदीर है : मंत्री / फोटो जरखा में स्वास्थ्य उपकेंद्र ख्ुालेगा पालीगंज. इन बच्चों के बीच ही कोई लौह पुरुष होगा, तो कोई राजेंद्र प्रसाद, क्योंकि ये बच्चे ही भारत के तकदीर हैं. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने शनिवार को जरखा गांव स्थित बल्लभ भाई पटेल हाइस्कूल के परिसर में आयोजित पटेल स्मृति समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाय बेचने का हवाला देते हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री समाज के निचले तबके से आते हैं. यह पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है, जिससे बड़े-बड़े सुरक्षा भी धराशायी हो सकता है. ग्रामीणों के मांग पर मंत्री ने जरखा में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की घोषणा की. बाद में विद्यालय के 2014 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण मंत्री ने किया. इसके पूर्व पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का संचालन उदय कुमार सिंह व जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता डॉ अशोक कुमार वर्मा, विजय नारायण सिंह आदि मौजूद थे. व्यवसायी संघ ने कंबल बांटेपालीगंज. नगर व्यवसायी संघ की ओर से शनिवार को मुर्गिला में मृतक के परिजनों सहित गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. संघ के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मछली के विवाद में भैंसासपुर आहर पर पिछले दिनों मुर्गिला गांव के चार लोगों की हुई हत्या घोर निंदनीय है. संकट की इस घड़ी में व्यवसायी संघ पीडि़त परिवार के साथ है. मौके पर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, मुखिया महेश मिस्त्री, अशोक कुमार शर्मा, विश्वरंजन, चंद्रेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें