आचार्यश्री सुदर्शन कृष्णा निकेतन, गर्ल्स स्कूल में छात्राओं द्वारा ‘विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज एवं पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बोलते हुए सुदर्शन महाराज ने कहा कि सारे वैज्ञानिक ईजाद हम प्राणियों के जीवन को सुखमय और सुविधाजनक बनाने के लिए हैं, किंतु आत्मरक्षा और सुरक्षा के नाम पर दुनिया के देश जिस खतरनाक खेल में लगे हैं, वह सारी मानवता के लिए चिंता की बात है. उन्होंने कार्यक्रम के अतिथि सिटी एसपी शिवदीप लांडे से यह आग्रह किया कि वे स्कूली बच्चियों को पुलिस की ओर से प्रशिक्षित कराने की व्यवस्था करें ताकि बच्चियां अपनी सुरक्षा में आत्मनिर्भर हो सकें. कार्यक्रम की अतिथि पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें आचरण, व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चियों को यह भरोसा दिलाया कि नगर में सुरक्षा व्यवस्था सदैव कायम रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी बहनें तो स्वयं दुर्गा का अवतार हैं, उन्हें यह बात सदैव स्मरण रहनी चाहिए. विद्यालय की छात्राओं ने उनसे सफलता, सुरक्षा और प्रशासनिक मामलों से संबंधित प्रश्न भी किये. प्रदर्सनी में पर्यावरण एवं जल संरक्षण, कृषि अनुसंधान उद्योग, प्रदूषण के दुष्प्रभाव, ग्लोबल वॉर्मिंग, जैव विकास और प्राणी संरक्षण से संबंधित मॉडलों सहित हस्तशिल्प के सुंदर नमूने भी प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ कुमार अरुणोदय, प्राचार्या डॉ पुष्पा सिंग, प्रबंधक कृष्ण मोहन सिंह भी उपस्थित थे.
कृष्णा निकेतन में नन्हे वैज्ञानिक का कमाल
आचार्यश्री सुदर्शन कृष्णा निकेतन, गर्ल्स स्कूल में छात्राओं द्वारा ‘विज्ञान एवं शिल्प प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज एवं पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बोलते हुए सुदर्शन महाराज ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement