पटना: दिल्ली से पटना आ रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (2393) के जनरल कोच के कपलर टूट जाने से डाउन लाइन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान पीछे आ रही मगध एक्सप्रेस, अपर इंडिया आदि ट्रेन को पिछले स्टेशनों पर खड़ा किया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तीन मुगलसराय स्टेशन से पटना जंकशन की ओर आ रही थी.
तभी गार्ड बोगी से सटे जनरल कोच का कपलर दो वैगन को जोड़ने वाला टूट गया. इसकी जानकारी मिलते ही ड्राइवर पीसी सिंह ने तत्काल ट्रेन को रोक लिया. इसके चलते डाउन ट्रैक बाधित हो गया. बाद में कंट्रोल से आयी सूचना के बाद जंकशन पर आरपीएफ और इलेक्ट्रिक टीम पहुंची और कपलर की खराबी देख कर उसे यार्ड के लिए भेज दिया गया.
पटना जंकशन पर आये यात्रियों ने बताया कि इलाहाबाद से जैसे ही ट्रेन खुली कुछ कोच में बिजली और पानी की व्यवस्था ठप हो गयी. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने जब कोच अटेंडेंस से जब बात की तो पता चला कि कुछ इलेक्ट्रिकल फॉल्ट है. ट्रेन किसी तरह मुगलसराय आयी वहां के रेल अधिकारियों ने भी देख कर दानापुर कंट्रोल को सूचना दी. वहीं जंकशन पर जब ट्रेन आयी तो रेल अधिकारी पहुंची और कपलर टूटने की बात कही.