पटना: पटना कॉलेज परिसर स्थित पटना विश्वविद्यालय के कुलपति वाइ सी सिम्हाद्री के आवास पर कार्यरत माली नरेंद्र पटेल (45) की शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसने जहरीला पदार्थ क्यों खाया या किसी ने खिला दिया, इस पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है.
उसकी पत्नी सुशीला देवी या अन्य परिजनों ने किसी पर भी संदेह या आरोप नहीं लगाया है. गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी मिलने पर पीरबहोर पुलिस पीएमसीएच उसका बयान लेने के लिए गयी थी, लेकिन उसकी हालत खराब होने के कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कोई बयान नहीं दिया है.
उधर नरेंद्र की मौत पर पीयू के कर्मियों ने वीसी आवास पर हंगामा किया. उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच और दोषी को सजा देने की मांग की है. कर्मियों ने 25 लाख मुआवजा, माली की पत्नी को नौकरी व कर्मियों की डय़ूटी को 10.30 से शाम पांच बजे तक करने की मांग की. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि वीसी और उनकी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर माली ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि पूरी यूनिवर्सिटी से 18 माली और प्यून को वीसी ने अपने आवास पर मनमाने तौर पर लगा रखा है. कई हॉस्टलों, दरभंगा हाउस और दूसरे कॉलेजों से भी माली को बुला कर वीसी के गार्डेन की देख-रेख में लगा दिया गया था. जब रजिस्ट्रार से संपर्क किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. वहीं कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने फोन काट दिया और फिर फोन नहीं उठाया.
आज बंद रहेगा पीयू
माली नरेंद्र पटेल की मौत पर पटना विश्वविद्यालय शनिवार को बंद रहेगा. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने इस संबंध में निदेश जारी किया है, वहीं मौत के कारणों की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. इसमें डॉ राकेश वर्मा, डॉ अमरेंद्र मिश्र, डॉ आरके सिन्हा व डॉ देवराज शामिल हैं.