फोटो- आयुष चिकित्सक व स्वास्थ्य मंत्री की वार्ता विफलसंवाददाता, पटना आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के आवास का घेराव किया गया. इसमें बिहार के सभी जिलों से आयुष चिकित्सक व हड़ताली नर्सें आयी थी, जिनको स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में अमसा की ओर से अध्यक्ष डॉ श्रीकांत पाठक, महासचिव डॉ रणधीर कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव डॉ रवींद्र कुमार एवं प्रवक्ता डॉ दीपांकर किशोर मौजूद थे, लेकिन वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री से ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण वार्ता विफल रही. आयुष चिकित्सकों को नियमित करने की मांग पर सरकार की तरफ से स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने कहा कि हमें जितनी आवश्यकता होगी और जब जरूरत होगी, उतने ही पद के सृजन पर विचार किया जायेगा. मानदेय पर सरकार ने कहा कि यह हमारे वश में नहीं हैं. एनआरएचएम के मिशन डायरेक्टर से आयुष चिकित्सक के लिए 41 हजार रुपये प्रतिमाह के लिए मांग पत्र भेजा गया है, जो स्वीकृत होने पर ही दिया जायेगा. सरकार के आश्वासन के बाद संघ ने हड़ताल जारी रखने की बात कहीं हैं. दूसरी ओर नर्सें भी अब मांग को लेकर अंतिम निर्णय शनिवार को लेंगी.
BREAKING NEWS
आयुष चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव
फोटो- आयुष चिकित्सक व स्वास्थ्य मंत्री की वार्ता विफलसंवाददाता, पटना आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के आवास का घेराव किया गया. इसमें बिहार के सभी जिलों से आयुष चिकित्सक व हड़ताली नर्सें आयी थी, जिनको स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में अमसा की ओर से अध्यक्ष डॉ श्रीकांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement