पटना सिटी: सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में बौधगया के महाबोधि मंदिर में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. सोमवार को भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त बनी थी. बैग व वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. मुख्य द्वार पर बैरेकेडिंग की गयी है . बाड़े की गली व हरमंदिर गली की ओर से आनेवाले रास्ते सुरक्षा की लिहाज से बंद थे.
खुफिया अधिकारियों को तख्त साहिब में तैनात किया गया है. वहीं, हर चार घंटे पर चौक पुलिस को डीएसपी व पुलिस कंट्रोल रूम को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. चौक पुलिस द्वारा तख्त साहिब परिसर में लगाये जानेवाले वाहनों की जांच दूसरे दिन भी की गयी. वहीं , सेवादार तख्त साहिब में आने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रहे थे . बताया जाता है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी, बड़ी पटनदेवी व अगमकुआं शीतला माता मंदिर के पुजारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की थी. इसमें मेटल डिडेक्टर से सघन तलाशी अभियान चलाने के साथ अन्य सुरक्षा उपायों पर चर्चा हुई थी.
दानापुर में मेटल डटेक्टर से जांच
दानापुरत्न सोमवार को भी डीएसपी सुशांत कुमार सरोज व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में नगर के हांडी साहब गुरुद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थलों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. डीएसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि महाबोधि मंदिर पर आंतकी हमले के मद्देनजर धार्मिक स्थलों पर आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है़.