पटना: पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर छह में रहनेवाली अलग-अलग परिवार की तीन छात्राएं तनु (15), रानी (14) व सपना (12) संदिग्ध परिस्थिति में बुधवार को गायब हो गयीं. एक छात्र के परिजन पर अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन भी आया, लेकिन बात नहीं हो पायी. फोन पर केवल कराहने की आवाज आ रही थी. इसके कारण तीनों के परिजनों ने अगवा होने की आशंका जाहिर करते हुए पाटलिपुत्र थाने को सूचना दी है.
तीनों ही छात्राएं उसी रोड में आस-पड़ोस में ही रहती हैं. तनु चाटर्ड एकाउंटेंट स्व अनिल ठाकुर की बेटी है, जबकि सपना के पिता ललन राम बिजली मिस्त्री हैं. तनु के मकान में ही सपना किरायेदार के रूप में रहती है. वहीं रानी के पिता शंकर प्रसाद मजदूरी का काम करते है.
रानी का मकान तनु के बगल में है. तनु व रानी इंद्रपुरी स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल में नौवीं की छात्राएं हैं. वहीं सपना किसी स्कूल की छात्र नहीं है, वह केवल इन दोनों के साथ उसी इलाके में कोचिंग में पढ़ने के लिए जाती है. इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया कि तीनों की खोजबीन की जा रही है. वे लोग अपने घर से पैसे भी लेकर गयी हैं
बुधवार की सुबह निकली हैं घर से : बुधवार को तनु, रानी व सपना प्रतिदिन की तरह दस बजे कोचिंग जाने के लिए निकलीं, लेकिन जब दो बजे तक कोई भी वापस नहीं लौटी, तो सभी के परिजनों को शंका हुई और खोजबीन शुरू कर दी. सपना अपने साथ ट्यूशन फीस भी लेकर गयी थी. परिजन कोचिंग में गये, लेकिन वहां से भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली. इसके बाद गुमशुदगी का मामला पाटलिपुत्र थाने में दर्ज करा दिया गया. लेकिन गुरुवार को परिजनों के मोबाइल पर दो अज्ञात कॉल आने के बाद परिजन सशंकित हो गये. तनु की बहन नेहा ने बताया कि गुरुवार को सुबह में दो बार कॉल आया, लेकिन उधर से उसकी बहन के कराहने की आवाज आ रही थी. इससे लगता है कि उसे अगवा कर लिया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी गयी, लेकिन किसी प्रकार की उचित कार्रवाई नहीं की गयी है. नेहा ने बताया कि उनकी बहन हमेशा पढ़ाई में अव्वल रही है और किसी के साथ जा नहीं सकती है.