पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में भरती लावारिस मिली युवती की मेडिकल जांच रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है. हालांकि, गुरुवार को युवती की स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन वह अब भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चिकित्सकों ने उपचार में पाया कि युवती को नशीला पदार्थ खिलाया गया था.
इस वजह से वह बेहोशी की अवस्था में है. हालांकि दुष्कर्म के मामले में पूछे जाने पर डीएसपी ने कहा कि अभी जांच चल रही है. मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. युवती के संबंध में प्राथमिकी अगमकुआं थाना में दर्ज करायी गयी है. गुरुवार को पुलिस टीम ने अस्पताल में उक्त महिला का बयान दर्ज किया, जिसने युवती को अस्पताल पहुंचाया था. हालांकि, इस दरम्यान पुलिस ने युवती का बयान भी दर्ज करना चाहा, लेकिन बदहवास की स्थिति में रही युवती ने कुछ नहीं बताया.
बताते चलें कि अगमकुआं शीतला माता मंदिर के पास सड़क किनारे बेहोश पड़ी लावारिस युवती को उपचार के लिए एक महिला ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में भरती कराया था. हालांकि, इस दरम्यान सीमा विवाद को लेकर बाइपास व अगमकुआं थाना की पुलिस के बीच बकझक हुई थी. डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला अगमकुआं थाना में दर्ज किया गया.