भाकपा(माले) के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन (फोटो)फतुहा . प्रखंड मुख्यालय के मैदान में गुरुवार को जिलास्तरीय भाकपा माले का कार्यकर्ता सम्मेलन शैलेंद्र यादव व नागेश्वर पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि माले के प्रदेश नेत्री सरोज चौबे ने पार्टी के दिवंगत महासचिव विनोद मिश्र के 16वीं बरसी पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि शासक वर्ग देश के आम-अवाम के साथ लगातार विश्वास घात व गद्दारी कर रहे हंै. उन्होंने विनोद मिश्र के सपनों का भारत बनाने के लिए भाकपा माले को मजबूत करने का आ ान कार्यकर्ताओं से किया. सभा को माले नेता उमेश सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर सत्यानंद कुमार, नागेश्वर पासवान, शैलेंद्र यादव, रामविलास सिंह, दिना साव, मुन्ना पंडित, संगीता देवी, सुंदरी देवी, राम प्रवेश दास आदि मौजूद थे. सम्मेलन में पटना जिला पूर्वी के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. यादव स्वाभिमान सम्मेलन 20 सेफतुहा . यादव स्वाभिमान संघ द्वारा 20-21 दिसंबर को खुसरूपुर प्रखंड के कटौना गांव में यादव स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें यादवों की वर्तमान राजनैतिक सामाजिक दशा व दिशा पर प्रकाश डाला जायेगा.
फतुहा की खबर सं / पेज 6
भाकपा(माले) के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन (फोटो)फतुहा . प्रखंड मुख्यालय के मैदान में गुरुवार को जिलास्तरीय भाकपा माले का कार्यकर्ता सम्मेलन शैलेंद्र यादव व नागेश्वर पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि माले के प्रदेश नेत्री सरोज चौबे ने पार्टी के दिवंगत महासचिव विनोद मिश्र के 16वीं बरसी पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement