पटना : बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में आज सुबह हुए सिलसिलेवार बम धमाके के बाद पटना रेलवे स्टेशन के समीप स्थित महावीर मंदिर की सुरक्षा बढा दी गयी.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गया की घटना के बाद पटना रेलवे स्टेशन समीप स्थित महावीर मंदिर और उसके आसपास के इलाके की सुरक्षा बढा दी गयी है और अतिरिक्त पुलिस के अलावा वहां श्वान दस्ते की भी तैनाती की गयी है.
महावीर मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महाबोधि मंदिर में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के बाद पटना रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस और जिला पुलिस की टीम ने महावीर मंदिर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया है. उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसी ने महाबोधि मंदिर और महावीर मंदिर पर खतरे के बारे में राज्य सरकार को पूर्व में सूचना दी थी.