पटना : महाबोधि मंदिर में हुए हमले की निंदा करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि बुद्ध की धरती पर हुए इस हमले की मैं निंदा करता हूं.
लेकिन उन्होंने राज्य सरकार को कठघरे में लाते हुए यह सवाल किया कि आखिर क्यों आईबी द्वारा सचेत किये जाने के बाद भी उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता नहीं किया. लालू यादव ने कहा कि राज्य सरकार को इस बात का जवाब देना होगा क्योंकि यह मंदिर अंतरराष्ट्रीय मैप पर पहचाना जाता है.
वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मैं इस हमले की निंदा करता हूं. इस घटना से पूरे विश्व के बौद्ध धर्मावलंबी आहत होंगे. लेकिन मोदी ने भी यह सवाल उठाया कि आखिर क्यों पूरी जानकारी होते हुए भी बिहार और केंद्र सरकार मंदिर को सुरक्षित नहीं रख पायी.