* मामला आशियाना गैलेक्सी में चल रहे फर्जी संस्था का
पटना : एक्जीविशन रोड में आशियाना गैलेक्सी में स्थित आम ग्रामीण विकास योजना नामक संस्था पुलिस की जांच के बाद फर्जी निकला. अनुसंधान में कई विंदु पर छानबीन की गयी तो सभी में गलत निकला. इसके बाद गांधी मैदान थाना में संस्था के निदेशक अजय कुमार एवं अमित कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
हालांकि दोनों फरार बताये जाते है. जबकि अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद हिरासत में लिये गये गार्ड अरविंद कुमार एवं कर्मचारी उमाशंकर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदू प्रसाद ने बताया कि अनुसंधान के बाद संस्था को फर्जी पाया गया और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेजा गया है. संस्था के दो निदेशकों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
* लाखों का माल लेकर हुए फरार
बताया जाता है कि संस्था में कार्यालय सहायक, ग्रामीण सेविक एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति का झांसा देकर सैकड़ों छात्रों से पांच हजार का ड्राफ्ट लिया गया. जबकि अन्य से ड्राफ्ट लेने की प्रक्रिया जारी थी. अनुमान के तहत इन अभ्यर्थियों का पांच से दस लाख लेकर संस्था के निदेशक फरार होने में सफल रहे.
* पूरे ताम-झाम के साथ कर रहे थे फर्जीवाड़ा
संस्था द्वारा पूरे ताम-झाम के साथ फर्जी गिरी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. संस्था का अपना वेबसाइट भी था. इसके अलावा एक सही संस्था के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया और शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में परीक्षा केंद्र बना कर परीक्षा भी ली गयी. उसका नतीजा भी वेबसाइट पर जारी किया गया था. लेकिन अभ्यर्थियों ने जब गहनता से छानबीन शुरू कर दी तो उन्हें फर्जी होने का अहसास हुआ और उसकी पोल खुल गयी.
* अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को की थी शिकायत
सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को संस्था आम ग्रामीण विकास योजना को फर्जी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया था और कार्यालय के सामने सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की थी और गार्ड और कर्मचारी को हिरासत में ले लिया था.
* गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज
* संस्था के दो निदेशकों को भी बनाया गया नामजद अभियुक्त, होगी सख्त कार्रवाई
* अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए की थी शिकायत