28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों की बात नहीं सुनी, तो होगी कार्रवाई: जीतन राम मांझी

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे विधायकों व जनप्रतिनिधियों की बात सुनें. आगे से बात नहीं सुनने की शिकायतें मिलेंगी, तो बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अधिकारी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की गारंटी लें. पुलिसकर्मियों की बहाली की जरूरत पड़े, तो वह भी करें. राशि की कमी होने पर सरकार […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे विधायकों व जनप्रतिनिधियों की बात सुनें. आगे से बात नहीं सुनने की शिकायतें मिलेंगी, तो बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अधिकारी जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की गारंटी लें.

पुलिसकर्मियों की बहाली की जरूरत पड़े, तो वह भी करें. राशि की कमी होने पर सरकार दूसरे क्षेत्रों में कटौती कर इसके लिए फंड देगी. मुख्यमंत्री बुधवार को सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में मुंगेर प्रमंडल के सभी दलों के विधायकों, विधान पार्षदों व सांसदों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे.

सभी ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं. दरभंगा प्रमंडल की समीक्षात्मक बैठक की तरह मुंगेर प्रमंडल के अधिकारियों पर भी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने का आरोप लगा. कई जन प्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी मिलते नहीं हैं. छोटे-से काम के लिए भी चार-पांच बार दौड़ाया जाता है. जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है. इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों की बात को अधिकारी अविलंब सुनें. 24 नवंबर को दरभंगा प्रमंडल की बैठक में भी ऐसी शिकायतें आयी थीं.

भाजपा विधायक ने कहा, विकास पर राजनीति नहीं करते सीएम

भाजपा के विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने महागंठबंधन के दलों के साथ-साथ भाजपा के विधायकों को भी बैठक में बुला कर यह साबित कर दिया कि वे विकास पर राजनीति नहीं करते हैं. उन्होंने बैठक में सभी विधायकों की बातों को गंभीरता से सुना और जिस विभाग से संबंधित शिकायतें मिलीं, उसे संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारियों को अविलंब निबटारा करने का निर्देश दिया. भाजपा विधायक ने कहा कि इस तरह की समीक्षात्मक बैठक हर छह महीने में होनी चाहिए. इससे पता चलेगा कि क्या प्रगति हुई.

परचाधारियों को जमीन पर दिलाएं दखल

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बासगीत परचाधारियों को जमीन पर दखल दिहानी का अभियान चलाने का निर्देश दिया. जमीन का परचा कब, किनको, कहां पर दिया गया था, उन्हें जमीन पर कब्जा है या नहीं. सभी जानकारियों को अद्यतन कर इसका रिकॉर्ड तैयार करें और दखल दिहानी का अभियान चलाकर परचाधारियों को जमीन पर वास्तविक कब्जा दिलाये. सीएम ने कहा कि अधिकारी भ्रष्टाचार के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें.

मानवता पर हमला : मांझी

पेशावर के सैनिक स्कूल में आतंकवादी हमले की मुख्यमंत्री ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि बच्चों पर हमला मानवता पर हमला होता है. यह घटना मानवता को शर्मसार करनेवाली है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है. पाकिस्तान जो आतंकवाद पाल रहा है, उसी के माथे पर यह हुआ है. आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. इसके लिए एक होना होगा. यह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समस्या है और इसे राष्ट्र के बड़े-बड़े नेता देखते हैं. इसके लिए हम बहुत छोटे कार्यकर्ता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें