पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया व कसारा के बीच में स्थित सोनावा रक्षा बांध पर मंगलवार की देर रात दो लोडेड ट्रक आपस में टकरा गये. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि एक ट्रक का खलासी व दूसरे का चालक जख्मी हो गये. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को साइड कराया. इधर, जख्मियों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. जहां से बेहोशी की अवस्था में दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया.
घटना के संबंध में दीदारगंज थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान ने बताया कि फतुहा से पटना की ओर आ रहे ट्रक को पटना से फतुहा की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक आपस में फंस गये. थानाध्यक्ष के अनुसार पटना से फतुहा की ओर सीमेंट लाद कर जा रहे ट्रक को खलासी चला रहा था. इस वजह से दुर्घटना में वह बीच में फंस गया. हालांकि, बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को अलग कर खलासी को निकाला गया.
इधर, दूसरे ट्रक का चालक भी जख्मी हो गया . पुलिस ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को साइड कराया. इसके बाद मार्ग पर आवाजाही आरंभ हो पायी. पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर लिया है.