पटना: फ्रेजर रोड के सुपर मार्केट में स्थित एक मोबाइल फोन के शोरूम में चोरी की पोल खुल गयी है. आरोप तीन महिलाओं पर है. तीनों पकड़ ली गयी हैं. वे दूसरी बार मोबाइल दुकान में हाथ साफ करने पहुंची थीं, लेकिन वे पहले से ही चिह्न्ति थीं व उनकी तसवीर मोबाइल के सभी दुकानदारों के पास मौजूद था. यह वाट्सअप के जरिये हुआ था. हुआ यूं कि तीनों महिलाएं पिछले दिनों दुकान से महंगे मोबाइल सेट चुराने में सफल हुई थीं.
उनकी तसवीर दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी. फोटो सभी दुकानदारों को शेयर की गयी थी. दुकान मालिक रोशन सिन्हा के मुताबिक रविवार को उनकी दुकान में दो महिलाएं मोबाइल खरीदने के लिए पहुंचीं. मोबाइल देखने के बहाने महिलाओं ने कर्मचारियों को बातों में उलझा दिया और फिर 12,500 रुपये का मोबाइल चुरा लिया. दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो मोबाइल फोन सेट चोरी करने का घटनाक्रम उसमें मौजूद था. दुकानदार ने इस मामले की जानकारी गांधी मैदान थाने को दी और फुटेज को अन्य मोबाइल दुकानदार को वाट्सअप के जरिये शेयर कर दिया गया. मंगलवार की शाम दोनों महिलाएं एक अन्य नाबालिग लड़की के साथ डाकबंगला स्थित हरिनिवास कॉम्प्लेक्स में पहुंची थी. लोगों ने रोशन कुमार को फोन किया.
वह अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे और उक्त महिलाओं की शिनाख्त कर उन्हें वहीं रोक दिया. तत्काल गांधी मैदान पुलिस को बुलाया गया और उन्हें सौंप दिया गया. तलाशी के बाद उनके पास से रविवार को चुराया गया मोबाइल भी बरामद हो गया है. पकड़ी गयी महिलाओं में पूनम देवी (30 वर्ष),राधिका देवी (20 वर्ष) व नेहा कुमारी (15 वर्ष) शामिल हैं. तीनों संपतचक की रहनेवाली हैं.