23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने पेशावर के स्कूल में हमले की निंदा की, निष्ठुर कृत्य बताया

नयी दिल्ली : भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे निरर्थक और निष्ठुर कृत्य करार दिया और बुराई की पराकाष्ठा बताया.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अनेक दलों के […]

नयी दिल्ली : भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे निरर्थक और निष्ठुर कृत्य करार दिया और बुराई की पराकाष्ठा बताया.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अनेक दलों के नेताओं ने एक स्वर में इस कायराना हमले की निंदा की जिसमें कम-से-कम 125 बच्चे मारे गये हैं.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के जघन्य कृत्य मानवता के सभी सिद्धांतों खिलाफ हैं. सेना के एक अस्पताल में इलाज करा रहे राष्ट्रपति ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों की हत्या को ”चरम बुराई की अभिव्यक्ति” करार दिया और कहा कि दुनिया को एकजुट होकर समाज से आतंकवाद को खत्म करने के अपने प्रयास को दोगुना करना चाहिए.जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमलावरों को ‘अमानवीय’ और ‘बर्बर’ करार देना पर्याप्त नहीं होगा. उमर ने ट्वीट किया, ”स्कूल पवित्र स्थान होता है, लेकिन आज इन अधर्मी जानवरों ने स्कूल को कत्लगाह बना दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीन ने कहा कि ईश्वर मारे गये लोगों के परिजनों को इस अपूर्णनीय क्षति को सहने का साहस प्रदान करे.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कायराना और अमानवीय हमला आतंकवाद के वास्तविक चेहरे को उजागर करता है.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ”इस बर्बर हरकत ने दुनियाभर में नाराजगी पैदा कर दी है और दुखद तरीके से संगठित आतंकवादी समूहों के मानवता पर खतरे को रेखांकित करती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें