22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के संकल्प को पूरा करें छात्र

पटना: छात्र जदयू का नाम छात्र समागम हो गया. शुक्रवार को नया नामकरण होने पर सदस्यता अभियान शुरू हुआ. जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी सांसद आरसीपी सिंह ने इसका शुभारंभ किया. मौके पर दोनों नेताओं ने छात्रों से संगठन के विस्तार, नीतीश सरकार के संकल्पों […]

पटना: छात्र जदयू का नाम छात्र समागम हो गया. शुक्रवार को नया नामकरण होने पर सदस्यता अभियान शुरू हुआ. जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह व सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी सांसद आरसीपी सिंह ने इसका शुभारंभ किया.

मौके पर दोनों नेताओं ने छात्रों से संगठन के विस्तार, नीतीश सरकार के संकल्पों को पूरा करने, अनुशासन में रहने के साथ ही सोशल साइट्स में फेसबुक, ट्विटर आदि पर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने और ऑनलाइन सदस्य बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक में छात्र समागम नाम रखने का निर्णय लिया गया था. समागम में न केवल छात्र, बल्कि शिक्षक व विवि कर्मचारी भी होंगे. विवि का पूरा परिवार इसमें रहेगा.

शैक्षणिक माहौल को यह सुदृढ़ करेगा. छात्रों में स्वतंत्रता ठीक है, स्वछंदता का कोई स्थान नहीं है. अपने छात्र जीवन की घटना का उल्लेख करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उस समय छात्रों के समूह ने हमें कुलपति बना दिया था, पर विवि की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ था. रात में छात्र पहरा दिया करते थे. जोश ऐसा हो, जो बेहतर दिशा दे. नीतीश सरकार के संकल्पों को पूरा करने में छात्र जुटें. समागम में शामिल सभी लोगों का एक जात, धर्म, पंथ, संस्कार व आचरण हो. सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, इस दिशा में प्रयास हो. देश के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री सोशल साइट्स पर अपनी सरकार की बखान करते हैं.

हमारा छात्र समागम ही इस तरह का काम करे. ऑनलाइन सदस्य बनायें. फेसबुक पर अनुरोध स्वीकार हो जाये, तो विशेष शिविर से सदस्य बनायें. मतदाता सूची में जरूर नाम जुड़वायें. अपने गली-मोहल्ले के बूथ पर पार्टी का काम करें. लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें. नये छात्र-छात्रओं को सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें