पटना: बोरिंग रोड के मांटेसरी गली में मिठाई दुकान क्वालिटी कॉर्नर के कारखाने व गोदाम में गुरुवार की देर रात लगी आग पर आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी फेंक कर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को रिले पंपिंग की प्रक्रिया अपनानी पड़ी. यह प्रक्रिया चार घंटे तक चली. रास्ते की चौड़ाई काफी कम होने के कारण मात्र एक गाड़ी ही घर के सामने लग सकती थी.
फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घर के सामने पहुंचायी गयी और उसके पीछे अन्य गाड़ियां लगी. घर के सामने गाड़ी में पीछे रहे गाड़ियों से लगातार पानी की सप्लाइ की गयी. इस प्रक्रिया को ही रिले पंपिंग कहते हैं. आग बुझाने के लिए आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. पटना फायर स्टेशन से चार, सचिवालय से दो एवं कंकड़बाग से दो गाड़ियों को बुलाया गया था. प्रमंडलीय फायर ऑफिसर क्लेमेंट फ्लोरियन ने बताया कि आग के कारणों की जांच जारी है.
आग को बढ़ने से रोका
एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी से दो नोजल से पानी की बौछार की गयी. एक नोजल से आग की घेराबंदी की गयी, ताकि वह आगे की ओर नहीं फैले और एक नोजल से आग के मुख्य केंद्र पर पानी की बौछार की गयी.
धुएं से खराब थी हालत
फायर ब्रिगेड ने सेकेंड फ्लोर पर फंसी एक बुजुर्ग एवं दो युवतियों को खिड़की काट कर बाहर निकाला था. उन तीनों की हालत धुएं के कारण काफी खराब हो चुकी थी. बताया जाता है कि उन लोगों के फंसे होने की जानकारी कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड के पदाधिकारियों को हुई. एक पदाधिकारी टॉर्च लेकर सेकेंड फ्लोर तक पहुंचे, तो उन्हें चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद खिड़की काट कर तीनों को सीढ़ी की मदद से सावधानी से नीचे लाया गया. उनके बाहर निकलने के तमाम रास्तों में आग लगी थी.