पटना: 16 दिसंबर, 2012 की काली रात आज भी हर देशवासियों के जेहन में ताजा है. राजधानी दिल्ली में देर रात एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था. 16 दिसंबर, 2014 को दो साल पूरा हो जायेगा. इसको लेकर बिहार महिला समाख्या सोसायटी तमाम महिला संगठनों के साथ मिल कर महिला रात्रि मार्च का आयोजन करेगी.
प्रदेश के 21 जिलों में रात्रि मार्च का आयोजन किया जायेगा, वहीं पटना में सात जगहों से रात्रि में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. जानकारी महिला समाख्या सोसायटी ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. सोसायटी की निदेशक कीर्ति ने बताया कि रेप की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. मौके पर एक्सन एड के विनय ओहदया, एपवा की सरोज चौबे, सुशील सहाय व नीलू आदि मौजूद थे.
शाम 7:30 बजे से निकलेगा मशाल जुलूस
महिला समाख्या सोसायटी, निर्भया वीमेंस नेटवर्क, बिहार महिला समाज, एपवा, एक्शन एड एसोसिएशन, आक्सफैम की ओर से शाम में 7.30 बजे मार्च निकाली जायेगी. हर जगहों से मार्च निकल कर 8.30 बजे कारगिल चौक पर पहुंचेगी, यहां पर महिलाएं मिल कर आम सभा का आयोजन करेंगी. कीर्ति ने बताया कि इसमें शहर भर की तमाम महिलाएं शामिल हो सकती है. यह खुला मंच है. इसमें अधिक-से-अधिक महिलाएं शामिल हो कर अपना योगदान दे.
यहां से निकलेगी मशाल जुलूस : पीएमसीएचत्नसाहित्य सम्मेलन, नाला रोड त्नरेडियो स्टेशन, फ्रेजर रोड
एक्जीविशन रोड चौराहा
दादीजी मंदिर, बैंक रोड त्नबांकीपुर गल्र्स हाइस्कूल, गोलघर
अदालतगंज, जनशक्ति.