21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लैला तीन छैला का इनामी ड्रा संपन्न

पटनात्रसन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘एक लैला तीन छैला’ के ईनामी कूपन का लक्की ड्रा सोमवार को बाकरगंज स्थित न्यू रिपब्लिक होटल में बीएमपी पांच के कमांडेंट सुनील नायक आईपीएस द्वारा निकाला गया. निकाले गये लक्की नंबर बिहार के सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जायेगी, जहां विजेता अपना ईनाम ले […]

पटनात्रसन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘एक लैला तीन छैला’ के ईनामी कूपन का लक्की ड्रा सोमवार को बाकरगंज स्थित न्यू रिपब्लिक होटल में बीएमपी पांच के कमांडेंट सुनील नायक आईपीएस द्वारा निकाला गया. निकाले गये लक्की नंबर बिहार के सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जायेगी, जहां विजेता अपना ईनाम ले सकेंगे. इस अवसर पर कमाडेंट सुनील नायक ने कहा कि आज भोजपुरी फिल्में अपने बूते पूरे विश्व मंे सफलता के परचम लहरा रही है जरूरत से इसे अश्लील संवादों से बचाने की. वही फिल्म निर्माता मुकेश सहनी ने कहा कि वे हमेशा से साफ-सूथरी फिल्मों के पक्षधर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही फिल्में बनाऊंगा. मैं भोजपुरी फिल्म उद्योग का उत्थान चाहता हूं और दर्शकों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित भी करना चाहता हूं. इसी कारण इनामी कूपन भी रखा था, जिसमें नैनो कार मोटर साइकिल और अन्य इनमें रखी थी. इस अवसर पर भारी संख्या में फिल्म वितरक व सिनेमा मालिक उपस्थित थे. गौरतलब है कि यह फिल्म 5 सितंबर को पूरे बिहार में प्रदर्शित हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिका रानी चटर्जी, राकेश मिश्रा और अरविंद अकेला कल्लू ने निभाया था. फिल्म के निर्देशक शाद कुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें