पटना सिटी: यह बात मानवता को शर्मसार करनेवाली है कि बाप नाबालिग पुत्री को दो वर्षो से हवश का शिकार बना रहा था. वह उसे अपने साथ शादी करने का प्रस्ताव भी देता था. बाप की इस हरकत के परेशान लड़की गुरुवार को खाजेकलां थाना पहुंची और पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपित पिता संजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लड़की को मेडिकल जांच के लिए.
नानी के साथ पहुंची थाने
खाजेकलां थाना क्षेत्र के पक्की गौरैया स्थान निवासी संजीव कुमार की पुत्री की उम्र करीब 14 वर्ष है. वह समीप के ही प्राइवेट स्कूल में वर्ग छह की छात्र है. छोटा भाई अंकित 12 वर्ष का है. पुलिस को दिये बयान में उसने आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह पिता जबरदस्ती का प्रयास करने लगे, तो उसने हंगामा व शोर मचाना शुरू कर दिया.
आखिरकार पिता की गलत हरकत से आजिज होकर सुबह करीब दस बजे नानी कमला देवी, मौसी सुमन देवी व छोटे भाई अंकित के साथ खाजेकलां थाने पहुंची व पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह बेटी को अपने साथ शादी करने का प्रस्ताव देते हुए मकान उसके नाम करने का झांसा देता था.
कपड़े की होगी जांच
तहकीकात के लिए डीएसपी राजेश कुमार भी थाने पहुंचे. उन्होंने पीड़िता व घर के सदस्यों से घटना की जानकारी ली.थानाध्यक्ष प्रेम सागर ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जा रही है. वहीं , घर से जो कपड़े मिले हैं उनकी फॉरेंसिक टीम जांच करेगी.