पटना सिटी: जमीन से जुड़े दो विवादों में गुरुवार को पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. पहला मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर गेट संख्या दो के समीप पांच लाख रुपये छीने जाने की खबर से पुलिस महकमे में गुरुवार को खलबली मच गयी. छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है.
इसमें जमीन कारोबारी मुकेंद्र कुमार को दूसरे पक्ष ने पीटा है. मामला यह है कि आशियाना नगर मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी मुकेंद्र कुमार बड़ी पहाड़ी में निजी विद्यालय के समीप जमीन पर घेराबंदी के लिए पहुंचे थे. उसने बताया कि उसी वक्त विरोधी पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया और रुपये छीन लिये. मुकेंद्र का कहना है कि वार्ड पार्षद रामदहीन ने अपराधियों के साथ मिल कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया.
घटना की खबर पाकर डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है, बल्कि मामला जमीन के विवाद से जुड़ा है. जमीन के लिए मुकेंद्र ने डेढ़ लाख रुपये दिये थे, जबकि और राशि बाकी थी. इसी बीच मुकेंद्र उक्त जमीन पर घेराबंदी के लिए पहुंचा था. उसी वक्त यह घटना घटी. इधर , थानाध्यक्ष ने बताया कि विरोधी पक्ष की ओर से भी सुनीता देवी ने शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस दोनों पक्षों को केंद्र में रख मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं,मालसलामी थाना क्षेत्र के नखास पिंड निवासी रामसेवक प्रसाद ने धवलपुरा के अनिरुद्ध कुमार, कर्ण कुमार, बबलू कुमार समेत अन्य पर जमीनी विवाद में पांच लाख रुपये रंगदारी व रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिये जाने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि आरोपित उनकी जमीन पर कब्जा का प्रयास कर रहे हैं. थानाध्यक्ष भगवान गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.