संवाददाता, पटना विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि गंठबंधन से पूर्व जदयू और राजदनेता का तो चयन कर लें. उन्होंने कहा है कि राजद वाले दिन में भी लालटेन लेकर कार्यकर्ता ढूंढ़ रहे हैं, तो जदयू वाले जहां भाजपा दिखे, वहीं तीर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से ही इनकी मोरचाबंदी हो रही है. पहले तो सुना कि तीसरा मोरचा बन रहा है, फिर महागंठबंधन बनने की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि अब सुन रहे हैं कि महा विलय होगा. यादव ने कहा कि एक बार दिल्ली में सब मिल चुके हैं, सुन रहे हैं कि फिर मिलनेवाले हैं. बिहार में इस गंठबंधन का नेता कौन होगा, इस पर भी इनके बीच सिर-फुटौवल तय है. अब सीएम मांझी जी बयान दे रहे हैं कि अगला मुख्यमंत्री भी दलित ही होना चाहिए. खुद ही अभी से दावेदारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि जदयू और राजद की अवसरवादी राजनीति से कांग्रेस भी नाराज है. अभी बिहार उपचुनाव में इन दोनों ने कांग्रेस से भी गंठबंधन किया था, अब कांग्रेस को साथ लेने को तैयार नहीं.
जदयू-राजद पहले नेता तो तय कर लें: नंदकिशोर
संवाददाता, पटना विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि गंठबंधन से पूर्व जदयू और राजदनेता का तो चयन कर लें. उन्होंने कहा है कि राजद वाले दिन में भी लालटेन लेकर कार्यकर्ता ढूंढ़ रहे हैं, तो जदयू वाले जहां भाजपा दिखे, वहीं तीर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement