— मधुबनी के मंदिर में सीएम की पूजा के बाद धोने का आरोपसंवाददाता,पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ढाई माह बाद भी मंदिर धोने के प्रकरण की जांच के लिए गठित कमेटी ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है. मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मधुबनी के एक मंदिर में पूजा करने के बाद उसे धोने के आरोप की जांच 29 सितंबर,2014 को दरभंगा की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी और आइजी ए के आंबेडकर को दिया था. उन्होंने कहा कि तीन अक्तूबर को रावण वध हादसा की रिपोर्ट आने में जहां 56 दिन की देरी हुई,वहीं न तो किसी दोषी को चिह्नित किया गया और न ही सरकार की ओर से अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई. ऐसे में जांच रिपोर्ट का क्या मतलब है? मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मांझी ने सामाजिक तनाव व सनसनी फैलाने के लिए ऐसा बयान दिया था कि मधुबनी के अंधराठाढ़ी के जिस मंदिर में उपचुनाव प्रचार के दौरान पूजा की, उसे बाद में धोया गया. बयान कोे तत्काल उनके ही मंत्रिमंडलीय सहयोगी रामलखन राम रमण और नीतीश मिश्रा के साथ ही जदयू के एमएलसी विनोद सिंह ने भी खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि कि गांधी मैदान हादसे की जांच रिपोर्ट में भी सरकार पूरे मामले को दबाने और दोषियों को बचाने की कोशिश करती दिख रही है. रिपोर्ट में हादसे के लिए किसी दोषी पदाधिकारी को चिह्नित तक नहीं किया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ढाई माह बाद भी नही आया मंदिर विवाद की रिपोर्ट : मोदी
— मधुबनी के मंदिर में सीएम की पूजा के बाद धोने का आरोपसंवाददाता,पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि ढाई माह बाद भी मंदिर धोने के प्रकरण की जांच के लिए गठित कमेटी ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है. मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मधुबनी के एक मंदिर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement