हरियाणा के डीजीपी ने दिया बिहारी छात्रों की सुरक्षा का भरोसा, बिहार के डीजीपी ने की बातयमुना नगर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बिहार के छात्रों की पिटाई का मामलासंवाददाता, पटनाहरियाणा के यमुना नगर स्थित गणपति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में बिहारी छात्रों की हुई बर्बर पिटाई के मामले में बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर को हरियाणा के डीजीपी ने भरोसा दिया है कि कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये हैं. डीजीपी पीके ठाकुर ने यमुना नगर में बिहारी छात्रों की पिटाई की खबर मिलने के बाद हरियाणा के डीजीपी से टेलीफोन पर बात की थी. डीजीपी ठाकुर ने बताया कि हरियाणा के डीजीपी ने यमुना नगर के एसपी को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कॉलेज परिसर में बिहारी छात्रों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं हो. उन्होंने श्री ठाकुर को यह भी आश्वासन दिया है कि पिटाई में शामिल छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि हरियाणा के यमुना नगर में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बिहार के सैकड़ों छात्रों में इस घटना के बाद से भय और दहशत का माहौल है. मालूम हो कि हरियाणा में फंसे छात्रों ने गृह सचिव आमिर सुबहानी को एक फैक्स संदेश भेज कर सुरक्षा की गुहार लगायी थी. इसके तत्काल बाद गृह सचिव ने डीजीपी को हरियाणा के डीजीपी से इस संबंध में बात करने का निर्देश दिया था तथा सुनिश्चित करने को कहा था कि अब इस तरह की घटना दोबारा न हो.
BREAKING NEWS
हरियाणा के आरोपित छात्रों को किया जा रहा चिह्नित
हरियाणा के डीजीपी ने दिया बिहारी छात्रों की सुरक्षा का भरोसा, बिहार के डीजीपी ने की बातयमुना नगर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बिहार के छात्रों की पिटाई का मामलासंवाददाता, पटनाहरियाणा के यमुना नगर स्थित गणपति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में बिहारी छात्रों की हुई बर्बर पिटाई के मामले में बिहार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement