स्कूलों में बच्चों के बीच राशि वितरण की होगी वीडियोग्राफी 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंटनी है राशि, विभाग ने जारी किया संयुक्तादेश संवाददाता, पटना सूबे सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलनेवाली पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल और प्रोत्साहन योजना की राशि सीधे कैश ट्रांसफर होगी. स्कूलों में कैंप लगा कर बच्चों के बीच इसे वितरित किया जायेगा. 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक सभी स्कूलों में कैंप लगा कर बच्चों के बीच संबंधित योजना की राशि वितरित कर दी जायेगी. इस संबंध में गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि बच्चों के बीच विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण करने के दौरान संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, नगर निकाय, पंचायत समिति, विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंध समिति के अलावा बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों की मौजूदगी रहेगी. इसके लिए उन्हें पहले से सूचना दे दें. इसके लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक या प्राचार्य 20 दिसंबर तक राशि की निकासी सुनिश्चित कर लें. बच्चों के बीच राशि वितरण की वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि राशि वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि एक छात्र-छात्रा को एक योजना का एक बार ही लाभ मिले यह भी सुनिश्चित करना होगा. इसके लिए संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम भी करेंगे.
BREAKING NEWS
बच्चों को सीधे कैश ट्रांसफर होगी पोशाक-छात्रवृत्ति की राशि
स्कूलों में बच्चों के बीच राशि वितरण की होगी वीडियोग्राफी 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंटनी है राशि, विभाग ने जारी किया संयुक्तादेश संवाददाता, पटना सूबे सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलनेवाली पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल और प्रोत्साहन योजना की राशि सीधे कैश ट्रांसफर होगी. स्कूलों में कैंप लगा कर बच्चों के बीच इसे वितरित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement