पटना: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ बचाने को हाइअलर्ट जारी किया गया है. सरकार को चिंता है कि जाड़े के मौसम में बाघ कहीं शिकारियों के हाथ न लग जाये, इसके लिए भारत-नेपाल की सीमा स्थित राज्य के एकमात्र टाइगर रिजर्व वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को हाइअलर्ट कर दिया गया है.
वन विभाग व एसएसबी ने पिछले सप्ताह ही वीटीआर वन विभाग और एसएसबी ने एक नेपाली नागरिक समेत बाघों का शिकार कर उनके अंगों की तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इन शिकारियों के कब्जे से वन विभाग व एसएसबी के अधिकारियों ने बड़े-बड़े जाल और भारी मात्र में जंगली पशुओं व पक्षियों को भी बरामद किया था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस क्षेत्र में हाल के दिनों में बाघों की संख्या बढ़ी है. पूर्वी चंपारण के डिवीजनल फॉरेस्ट अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की भौगोलिक स्थिति ही कुछ इस तरह की है,जहां बाघों को भारतीय व नेपाली क्षेत्र में स्वतंत्रता से घूमने की आजादी है.
फिलहाल बिहार के इस एकमात्र टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ कर अब 22 हो चुकी है. मालूम हो कि वर्ष 2010 की गणना में यहां बाघों की संख्या मात्र 10 पायी गयी थी. ऐसे में इनकी सुरक्षा को लेकर पूरे क्षेत्र को हाइअलर्ट कर दिया गया है. जाड़े के मौसम में इस टाइगर रिजर्व में शिकारियों की चहलकदमी बढ़ जाती है.
चीन में शुभ माना जाता है बाघ का मांस : वन विभाग का मानना है कि गिरफ्तार पांच शिकारी वीटीआर में किसी बाघ को अपना निशाना बनाने की फिराक में थे. वीटीआर में पहले भी बाघों के शिकार और उसके अंगों और यहां तक कि उसके मांसों की तस्करी पड़ोसी देश चीन में की जाती रही है. चीन में बाघों के मांस को काफी शुभ माना जाता है और उसके मांस के लिए चीनी नागरिक लाखों रुपये का भुगतान करते हैं. गिरफ्तार तस्करों के संबंध कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्करों से भी पाये गये हैं.
हाथी के लिए बिछा रखा था जाल
एसएसबी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह ही वीटीआर में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. ये तीन तस्कर किसी हाथी का शिकार करने के लिए एक बड़ा जाल बिछा रखे थे. एसएसबी सूत्रों ने ही बताया कि कुछ माह पूर्व इस जंगल में मृत अवस्था में एक बाघ का शव पाया गया था. उस घटना के बाद से इस टाइगर रिजर्व में जाड़े के दिनों में हाइअलर्ट की घोषणा की गयी है. इस साल इसी जंगल से एक बाघ का कंकाल बरामद किया गया था, ाब से पूरे वीटीआर क्षेत्र में हाइअलर्ट का फैसला लिया गया.