— ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी हुई जांच — प्रारंभिक जांच में सात करोड़ रुपये की गड़बड़ी का खुलासा संवाददाता,पटनाराज्य में वाणिज्य-कर चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. विभाग ने मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मौजूद गोदाम को गुरुवार को दूसरे दिन भी खंगाला. वाणिज्य कर विभाग ने बुधवार की देर रात ही कंपनी के सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. अब भी टीम ट्रांसपोर्ट कंपनी के सभी गोदामों की जांच में जुटी है. जिलों में जब्त माल का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद ही सही मायने में पता चलेगा कि कंपनी ने कितने की गड़बड़ी की है. हालांकि शुरुआती जांच में करीब सात करोड़ रुपये की गड़बड़ी की बात सामने आयी है. ट्रांसपोर्ट कंपनी के 14 जिलों में 30 गोदाम अब तक सील हो चुके हैं. इनमें पटना में सात,मुजफ्फरपुर में चार,दरभंगा में तीन,गया में तीन,भागलपुर में दो,कटिहार में दो,पूर्णिया में दो और बिहारशरीफ,आरा,बक्सर,सासाराम,बेतिया,मोतिहारी तथा रक्सौल में एक-एक गोदाम है. इनमें अब तक पटाखा, किराना के सामान,ड्राय फ्रूट,बिजली के सामान,ऑटो पार्ट व हार्डवेयर समेत अन्य सामान जब्त किये जा चुके हैं. प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां भी बड़ी मात्रा में बरामद की गयी हैं. कंपनी पर आरोप है कि इसने दूसरे राज्यों से बिना ‘रोड परमिट ‘ के सामान की ढुलाई राज्य में कई स्थानों पर की है. गलत परमिट के भी कई मामले सामने आये हैं. मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के 300 ट्रक हैं. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में कांट्रैक्ट पर भी ट्रक चलते हैं.
BREAKING NEWS
अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के 30 गोदाम सील,सं
— ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी हुई जांच — प्रारंभिक जांच में सात करोड़ रुपये की गड़बड़ी का खुलासा संवाददाता,पटनाराज्य में वाणिज्य-कर चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. विभाग ने मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मौजूद गोदाम को गुरुवार को दूसरे दिन भी खंगाला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement