22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला धन वापसी के आसार घटे हैं या बढ़े हैं? : नीरज

पटना: जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि काला धन भाजपा के गले की फांस बन गयी है. उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी से नौंवा सवाल पूछा है कि संपर्क यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने ऑडियो के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेता व बाबा रामदेव द्वारा कही बात को […]

पटना: जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि काला धन भाजपा के गले की फांस बन गयी है. उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी से नौंवा सवाल पूछा है कि संपर्क यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने ऑडियो के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेता व बाबा रामदेव द्वारा कही बात को सुनाया था. यह भाजपा के लिए गले की फांस बन गया है.

जदयू प्रवक्ता ने सुशील मोदी से पूछा है कि जी 20 शिखर सम्मेलन में काला धन मुद्दे को उठाने को ही कालाधन की वापसी का प्रयास बता कर देश के लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. शिखर सम्मेलन में दिये गये विचार से सहमति बनाने का प्रयास हो सकता है,लेकिन समस्याओं का निदान हो जायेगा. यह केवल भ्रमजाल है. जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद भारत में स्वीट्जरलैंड के राजदूत ने स्वीस बैंक के कालाधन खाताधारियों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया.

अब सुशील मोदी बताये कि भारत में स्वीस राजदूत के बयान से कालाधन वापसी के आसार घटे हैं या बढ़े हैं? काला धन 100 दिन में लाने का दंभ भरने वाली भाजपा यह बताये कि देश के गरीबों की जन-धन योजना में जमा पैसों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कॉरपोरेट घराने के अदानी ग्रुप के माध्यम से 6200 करोड़ भारत का पैसा ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में लगाये जाने का सहमति प्रदान की है. तीस मार्च को नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर कहा था कि काला धन वापसी में तत्कालीन केंद्र सरकार में शासन कर रहे राजनीतिक दल के लोगों का नाम रहना बाधा बन रही है. अब तो गेंद उनके पाले में है,तो नाम सार्वजनिक क्यों नहीं करते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें