31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या

छपरा : बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत नूननगर गांव में बीती रात एक 60 वर्षीय दलित महिला के साथ बलात्कार किए जाने उसकी हत्या कर दी गयी. सारण के अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला का शव नूननगर गांव उसके घर से आज सुबह बरामद किया गया. उन्होंने […]

छपरा : बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत नूननगर गांव में बीती रात एक 60 वर्षीय दलित महिला के साथ बलात्कार किए जाने उसकी हत्या कर दी गयी.

सारण के अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला का शव नूननगर गांव उसके घर से आज सुबह बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त महिला के पति पिछले दो वर्षो से पंजाब के चंडीगढ में मजदूरी करने के लिए गये हुए थे और वह अपने घर में अकेली रह रही थी तथा मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती थी.

रविन्द्र ने बताया कि आज सुबह जब उक्त महिला की अन्य मजदूर सहेलियों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो घर अंदर से बंद था. बाद में गांव के लोगों के कहने पर एक युवक घर के अंदर पीछे की चहारदिवारी को फांद कर घर में प्रवेश किया तो उन्हें मृत पाया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मृतका के चेहरा और शरीर के विभिन्न अंगों पर कई घाव एवं चोट के निशान है.

रविन्द्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उक्त महिला के साथ बलात्कार एवं मारपीट किए जाने के बाद उसकी हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के लिए शव को जिला मुख्यालय छपरा स्थित सदर अस्पताल लाया गया है जहां मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें