22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल बहा रहे हैं घडियाली आंसू:भाजपा

पटना : भाजपा ने पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बीती देर रात एक अस्पताल में हुई मौत पर केंद्र सरकार और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर घडियालू आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार को इसबारे में व्यक्तव्य जारी करना चाहिए कि जब सरबजीत के साथ उनके परिवार वालों ने […]

पटना : भाजपा ने पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बीती देर रात एक अस्पताल में हुई मौत पर केंद्र सरकार और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर घडियालू आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार को इसबारे में व्यक्तव्य जारी करना चाहिए कि जब सरबजीत के साथ उनके परिवार वालों ने और खुफिया एजेंसियों ने उनकी जान को खतरा बताया था, ऐसे में उनकी जान बचाने के लिए भारत सरकार ने कौन सी योजना बनायी थी.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का यह मानना है कि सरबजीत पर लगाए गए आरोप असत्य थे फिर भी उन्हें बंदी बनाकर रखा गया और कुछ दिन पूर्व कोट लखपत जेल में उनपर कातिला हमला हुआ और एक सोची समझी साजिश के उनकी हत्या कर दी गयी. रुडी ने कहा कि इसी प्रकार से एक वर्ष पूर्व कोट लखपत जेल में चमैल सिंह की हत्या कर दी गयी थी और लौटाया गया उनका शव विभत्स था और आजतक उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट भारत को प्राप्त नहीं हो पाया.

उन्होंने कहा कि ठीक उसके बाद जिस प्रकार से सरबजीत पर कातिला हमला हुआ उसे ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया और आज उनकी मृत्य की घोषणा कर दी गयी. रुडी ने कहा कि भाजपा यह जानना चाहती है कि जब सरबजीत के साथ उनके परिवार वालों ने और खुफिया एजेंसियों ने उनकी जान को खतरा बताया था ऐसे में उनकी जान बचाने के लिए भारत सरकार ने कौन सी योजना बनायी थी और सरबजीत की जान बचाने में विफल रहने के लिए कौन जिम्मेवार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें