27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 बार के चैंपियन को जम्मू कश्मीर ने दी मात

मुंबईरणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच में जम्मू-कश्मीर ने 40 बार के चैंपियन मुंबई को हरा कर इतिहास रच दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को उनके ही घरेलू मैदान में चार विकेट से मात दी. जम्मू-कश्मीर की कप्तानी परवेज रसूल कर रहे थे. मुंबई को हराने पर जम्मू-कश्मीर की […]

मुंबईरणजी ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच में जम्मू-कश्मीर ने 40 बार के चैंपियन मुंबई को हरा कर इतिहास रच दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को उनके ही घरेलू मैदान में चार विकेट से मात दी. जम्मू-कश्मीर की कप्तानी परवेज रसूल कर रहे थे. मुंबई को हराने पर जम्मू-कश्मीर की टीम को सीएम उमर अब्दुल्ला ने बधाई दी है. रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में पहली बार मुंबई से भिड़ी जम्मू-कश्मीर की टीम को खेल के अंतिम दिन जीत के लिए 179 रन चाहिए थे. जम्मू-कश्मीर टीम के हाथ में तब नौ विकेट थे. आखिरकार जम्मू-कश्मीर ने चार विकेट रहते हुए जीत दर्ज की.। उमर ने ट्वीट किया है, शाबाश जम्मू-कश्मीर टीम, मुंबई को हराने पर बधाई। मुंबई की टीम ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे जबकि जम्मू-कश्मीर ने 254 रन बनाकर 18 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली थी। पहली बार में जम्मू-कश्मीर के सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया ने शानदार शतक लगाया था। दूसरी पारी में भी शुभम खजूरिया ने शानदार प्रदर्शन किया।जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों ने भी जीत में अहम योगदान दिया। राम दयाल ने दूसरी पारी में 76 रन देकर पांच विकेट लिए तो उमर नजीर ने 49 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें