27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक नहीं, तो फंड नहीं

पटना: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह उसी कॉलेज को फंड देगा, जिनके पास नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल) की मान्यता होगी. आलम यह है कि बिहार के 250 अंगीभूत कॉलेजों में आधा दर्जन को ही मान्यता मिली है. जिन कॉलेजों को नैक की मान्यता नहीं है, उन्हें 50 […]

पटना: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह उसी कॉलेज को फंड देगा, जिनके पास नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल) की मान्यता होगी. आलम यह है कि बिहार के 250 अंगीभूत कॉलेजों में आधा दर्जन को ही मान्यता मिली है. जिन कॉलेजों को नैक की मान्यता नहीं है, उन्हें 50 लाख से दो करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा.

इधर राज्य सरकार ने भी हर कॉलेज के लिए नैक से मान्यता लेना अनिवार्य कर दिया है. कुछ कॉलेजों ने मान्यता के लिए नैक को आवेदन दिया है, पर अधिकतर कॉलेज रुचि नहीं ले रहे हैं. ये कॉलेज विभाग को यह भी नहीं बता रहे हैं कि मान्यता के लिए उनकी तरफ से अब तक क्या किया गया.

यूजीसी आधारभूत संरचना, पुस्तकालय के विकास, पुस्तकें व जर्नल की खरीद, प्रयोगशाला को सुदृढ़ करने, विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए केमिकल की खरीद, हॉस्टल निर्माण, विद्यार्थियों के लिए स्पेशल कोचिंग चलाने आदि मदों में फंड देता है.

क्या करती है नैक
नैक देश भर के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को मान्यता देती है. कॉलेजों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ए, बी, सी, डी ग्रेड प्रदान करती है. नैक देखती है कि कॉलेज-विश्वविद्यालय में किस स्तर की शिक्षा दी जा रही है. कॉलेज भवन, साफ-सफाई, शिक्षकों की संख्या, शोध कार्य, खेल के साधन, पुस्तकालय व प्रयोगशाला की स्थिति, सेमिनार का आयोजन, शिक्षकों द्वारा देश व विदेश के सेमिनार में भाग लेना, पेयजल व शौचालय की स्थिति, ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन का गठन आदि कार्य देखती है.

क्या कहते हैं कॉलेजों के प्राचार्य
पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार ने बताया कि नैक के पास आवेदन दिया गया है. जल्द ही नैक की टीम कॉलेज का निरीक्षण करने आयेगी. पिछले वर्ष यूजीसी ने 24 लाख रुपये स्वीकृत किये थे, जिसमें 12 लाख मिल गये हैं. अब उन्हीं कॉलेजों को यूजीसी राशि देगा, जिनके पास नैक की मान्यता होगी. पटना कॉलेज के प्राचार्य रासबिहारी सिंह ने कहा कि नैक ने उनके आवेदन को स्वीकृत कर लिया है. नैक टीम जल्द आयेगी.

एएन कॉलेज के प्राचार्य हरिद्वार सिंह ने कहा कि इस कॉलेज को ए ग्रेड की मान्यता है. दसवीं व 11 वीं पंचवर्षीय योजना में यूजीसी ने क्रमश: 60 लाख व 50 लाख रुपये दिये. 12 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत भी कॉलेज राशि की मांग करेगा.

किन कॉलेजों को मान्यता
पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, पटना, एएन कॉलेज, पटना, आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर, सीएम सायंस कॉलेज, दरभंगा व गया कॉलेज, गया को नैक की मान्यता है. पहले 50 से अधिक कॉलेजों को मान्यता थी, लेकिन पांच साल की अवधि समाप्त हो गयी है. इन्हें फिर से पुनमरूल्यांकन के बाद मान्यता लेनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें