35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज इन नंबर्स.मिशन मानव विकास पर राज्य में कार्य हुए तेज

राज्य में मिशन मानव विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजना एवं विकास विभाग लगातार योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रहा है. हाल के दिनों में मिशन मानव विकास के लिए कई बैठकें हुई हंै. 12वें वित्त आयोग की अवधि में मानव विकास के मिशन को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने लक्ष्य […]

राज्य में मिशन मानव विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजना एवं विकास विभाग लगातार योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रहा है. हाल के दिनों में मिशन मानव विकास के लिए कई बैठकें हुई हंै. 12वें वित्त आयोग की अवधि में मानव विकास के मिशन को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें 2013-14 से 2013-17 तक सात विभागों के माध्यम से अधिक राशि खर्च करने का प्रावधान किया है. इस अवधि में स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचइडी, क्षमतावर्धन, ग्रामीण विकास, कला संस्कृति एवं खेलकूद और सूचना प्रावैधिकी में कुल 194932.48 करोड़ रुपये खर्च करना है, ताकि मानव विकास के लक्ष्य को इस अवधि में पूरा किया जा सके. फिलहाल मानव विकास के लिए उपलब्ध आधारभूत सुविधाएं और जरूरत इस प्रकार है. पदस्वीकृत पदउपलब्धएएनएम2377219678अनुभवी कामगार69042162महिला स्वास्थ्य सेविका358358स्टाफ नर्स69042162मेडिकल ऑफिसर120944183मेडिकल कॉलेज2007जिला अस्पताल3836अनुमंडलीय अस्पताल6755रेफरल अस्पताल103870पीएचसी3460550एपीएचसी….1544स्वास्थ्य उपकेंद्र180009696नवजात शिशु केंद्र1700500नवजात शिशु-स्टेवलाइजेशन सेंटर15707रोगी शिशु देखभाल केंद्र4512पोषण केंद्र (एनआरसी)3836

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें