नगर थाने मेें घायल का बयान दर्ज करने के लिए ओडी भेजने पर बढ़ा मामलासीवान. सदर अस्पताल में सोमवार की देर रात अफरातफरी मच गयी, जब पोस्टमार्टम को लेकर नगर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक श्याम सुंदर पांडेय व चिकित्सक संजय कुमार सिंह आपस में उलझ गये. इसके चलते अस्पताल परिसर में आधा घंटा तक अफरातफरी का माहौल रहा. जीवी नगर थाने के तरवारा बाजार के सीवान रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के समीप दुर्घटना में घायल दो बाइक सवारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी अनिल ओझा के पुत्र मधुकांत ओझा के रूप में हुई तथा घायल की इसी थाने के जगदीशपुर गांव निवासी रामाशंकर चौरसिया के पुत्र विकास कुमार चौरसिया के रूप में हुई. मृतक मधुकांत ओझा हमीदपुर पंचायत के पैक्स प्रबंधक तथा घायल जगदीशपुर के पैक्स प्रबंधक हैं. मौत के बाद सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह ने ओडी स्लिप नगर थाने में भेज दी. ओडी स्लिप नगर थाने में पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक श्याम सुंदर पांडे सदर अस्पताल पहुंचे. उस समय दुर्घटना में घायल विकास कुमार चौरसिया का बयान जीवी नगर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक गौरी शंकर बैठा ले रहे थे. यह देख नगर थाने से आये सहायक अवर निरीक्षक नाराज हो गये. उन्होंने चिकित्सक पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब जीबी नगर थाने की पुलिस मौजूद थी,तो बयान दर्ज करने के लिए ओडी नगर थाने में क्यों भेज दिया गया. इसी बात को लेकर अवर निरीक्षक चिकित्सक से उलझ पड़े.
BREAKING NEWS
पोस्टमार्टम को लेकर डॉक्टर व पुलिसकर्मी उलझे
नगर थाने मेें घायल का बयान दर्ज करने के लिए ओडी भेजने पर बढ़ा मामलासीवान. सदर अस्पताल में सोमवार की देर रात अफरातफरी मच गयी, जब पोस्टमार्टम को लेकर नगर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक श्याम सुंदर पांडेय व चिकित्सक संजय कुमार सिंह आपस में उलझ गये. इसके चलते अस्पताल परिसर में आधा घंटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement