23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा सिलिंडर का धंधा अब भी खुलेआम

पटना: छोटे गैस सिलिंडर की अवैध बिक्री और रिफिलिंग राजधानी के हर मोहल्ले में धड़ल्ले से हो रही है. कभी-कभी छापेमारी होती है, कुछ लोग पकड़े भी जाते हैं, सामान जब्त होता है, लेकिन यह धंधा बदस्तूर जारी रहता है. इस वर्ष 21 अक्तूबर तक शहर के विभिन्न मोहल्लों में 12 बार छापेमारी और कई […]

पटना: छोटे गैस सिलिंडर की अवैध बिक्री और रिफिलिंग राजधानी के हर मोहल्ले में धड़ल्ले से हो रही है. कभी-कभी छापेमारी होती है, कुछ लोग पकड़े भी जाते हैं, सामान जब्त होता है, लेकिन यह धंधा बदस्तूर जारी रहता है.

इस वर्ष 21 अक्तूबर तक शहर के विभिन्न मोहल्लों में 12 बार छापेमारी और कई दुकानदारों पर कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी हाल जस-का-तस ही है. गैस कंपनियों ने शहर के पेट्रोल पंपों पर छोटे सिलिंडर की बिक्री की सुविधा दी है, जिसकी खरीदारी करने पर सुरक्षा की गारंटी मिल सकती है, लेकिन इसके बाद भी लोग सस्ते के चक्कर में लोकल मेड सिलिंडर ही खरीदते हैं.

कारखाने कब होंगे बंद

छोटे सिलिंडर की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है. इसके बावजूद ऐसे सिलिंडर गैस दुकानों में आराम से दिख जाते हैं. प्रशासन की नजर इनकी अवैध बिक्री और रीफिलिंग पर रहती है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे ये सिलिंडर मार्केट में दिख जाते हैं? जाहिर-सी बात है इसका अवैध निर्माण शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित कारखानों में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पटना सिटी, बहादुरपुर और कंकड़बाग सहित विभिन्न रिहायशी इलाके में सिलिंडर निर्माण के कारखाने अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं. सूर्या, मौर्या, सनलाइट आदि ब्रांडों के नाम से बिकनेवाले सिलिंडर राजधानी में ही गुपचुप बनाये जाते हैं. अब देखना यह है कि प्रशासन इन पर कब तक लगाम कसता है?

लगातार करते हैं छापेमारी: एडीएम

आपूर्ति विभाग के एडीएम अजय कुमार कहते हैं कि छोटे सिलिंडर की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है. हम लगातार इस अवैध धंधे पर रोक लगाने की कोशिश करते रहते हैं. इस वर्ष दस महीने में 12 बार धंधेबाजों पर कार्रवाई हो चुकी है. आम लोगों से अपील है कि वे जागरूक हों और अवैध सिलिंडर की खरीदारी न करें.

फिर से होगी छापेमारी: एसडीओ

सदर एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि गैस सिलिंडर में अवैध रिफिलिंग पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. हमने अक्तूबर में ही गर्दनीबाग इलाके में छापेमारी कर कई धंधेबाजों पर कार्रवाई की थी. अब फिर से छापेमारी होगी. लोग हमें पक्की सूचना दें, उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा. सूचना के बाद प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें