– कंकड़बाग के मलाही पकड़ी के पास रात ढाई बजे हुआ हादसा – हनुमान नगर में शादी समारोह में काम करके लौट रहे थे घरसंवाददाता, पटना कंकड़बाग स्थित हनुमान नगर के फैंटास्टिक क्लब में आयोजित शादी समारोह में काम करके लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को मलाही पकड़ी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. इस दौरान दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरा युवक टक्कर लगने के बाद झटका खाकर दूर जा गिरा. उसे गंभीर चोट आयी है. सड़क के किनारे कराह रहे युवक की आवाज सुन आसपास के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी. कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भरती कराया और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. हालांकि ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है.बहादुरपुर का रहनेवाला मनु कुमार यादव (16 वर्ष) मुसल्लहपुर का रहनेवाला गुड्डू चौरसिया (15) और दीपक (17) शादी समारोह में वेटर का काम करते थे. रविवार की रात वे तीनों फैंटास्टिक क्लब में आयोजित शादी समारोह में वेटर के लिए बुक थे. रात में करीब 2.30 बजे काम निबटा कर तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. मलाही पकड़ी चौक के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इस दौरान दीपक झटका खाकर दूर जा गिरा, जबकि मनु और गुड्डू ट्रक के पहिये के नीचे आ गये. दीपक के कराहने की आवाज सुन लोग जमा हुए और उसे अस्पताल पहुंचाया. खबर मिलते ही तीनों के परिजन थाने पहुंच गये. दोनों के शव देख कर उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
BREAKING NEWS
ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक की स्थिति गंभीर
– कंकड़बाग के मलाही पकड़ी के पास रात ढाई बजे हुआ हादसा – हनुमान नगर में शादी समारोह में काम करके लौट रहे थे घरसंवाददाता, पटना कंकड़बाग स्थित हनुमान नगर के फैंटास्टिक क्लब में आयोजित शादी समारोह में काम करके लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को मलाही पकड़ी के पास सामने से आ रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement