जगदीश शर्मा लोजपा में नहीं हो सके शामिलसंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने जगदीश शर्मा के लोजपा में शामिल नहीं हो पाने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि बारात की पूरी तैयारी थी. पूरे शहर को सजाया गया था. जहां बारात आनी थी वहां भव्य तरीके से उस जगह पर तैयारी की गयी थी. पूरे पटना के चौक-चौराहे पर बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगाये गये थे, लेकिन ऐन मौके पर सारे जश्न की तैयारी धरी के धरी रह गयी और रिश्ता टूट गया. दूल्हे को बिना दुल्हन के ही संतोष करना पड़ा व बारात लौट गयी. पूरी तैयारी के बाद भी जगदीश शर्मा को लोजपा में शामिल नहीं कराया जा सका. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जगदीश शर्मा को लोजपा में शामिल ना कराने के पीछे का खेल कुछ दूसरा ही है. इन दिनों लोजपा व भाजपा का गंठबंधन चल रहा है और भाजपा के इशारे पर लोजपा नाच रही है. इस घटना में भी भाजपा ने अपनी कूटनीति चाल चली. सभी को पता है कि भाजपा नेता सुशील मोदी ब्रह्मर्षि समाज से कितना नफरत करते हैं और इसी का नतीजा है कि जगदीश शर्मा लोजपा में शामिल नहीं हो पाये. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर उन्हें जगदीश शर्मा के खिलाफ भड़काया. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर दबाव बनाया और जगदीश शर्मा को ऐन मौके पर लोजपा में शामिल कराने से मना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने ही भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन राय को मंत्री पद से हटवाने की साजिश की थी. सीपी ठाकुर को अध्यक्ष पद से हटवाया. सुशील मोदी के ब्रह्मर्षि समाज से नफरत का परिणाम जनता विधानसभा चुनाव में देगी. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
BREAKING NEWS
सारी तैयारियां धरी के धरी रह गयी और रिश्ता टूट गया : संजय सिंह
जगदीश शर्मा लोजपा में नहीं हो सके शामिलसंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने जगदीश शर्मा के लोजपा में शामिल नहीं हो पाने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि बारात की पूरी तैयारी थी. पूरे शहर को सजाया गया था. जहां बारात आनी थी वहां भव्य तरीके से उस जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement