27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्य ने मुखिया समर्थक को मारी गोली

समर्थकों ने वार्ड सदस्य को किया अधमराएक कट्टा व कारतूस बरामदपुलिस घायलों को लेकर पहंुची नर्सिंग होम गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंपमोतिहारी (पू.चं.). लखौरा थाना अंतर्गत ब्रह्मटोले में रविवार की शाम पुरानी रंजिश में बाबूलाल सहनी को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घटना से आक्रोशित बाबूलाल के समर्थकों ने हमलावर वार्ड […]

समर्थकों ने वार्ड सदस्य को किया अधमराएक कट्टा व कारतूस बरामदपुलिस घायलों को लेकर पहंुची नर्सिंग होम गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंपमोतिहारी (पू.चं.). लखौरा थाना अंतर्गत ब्रह्मटोले में रविवार की शाम पुरानी रंजिश में बाबूलाल सहनी को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घटना से आक्रोशित बाबूलाल के समर्थकों ने हमलावर वार्ड सदस्य रामाज्ञा सहनी को पकड़ पीट कर अधमरा कर दिया. उसके पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है. इसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद पुलिस दोनों घायलों को रहमानिया नर्सिंग होम में इलाज के लिए लेकर पहंुची. वहां दोनों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गंवई राजनीति के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की पूरी जांच की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाबूलाल मुखिया का समर्थक है. वह मुखिया अनिता देवी के पति विजय सहनी का खास सहयोगी है. वार्ड रामाज्ञा सहनी से उसकी अदावत चल रही थी. बाबूलाल शाम में चौक से घर आ रहा था. वह जैसे ही गांव में पहंुचा की घात लगाये रामाज्ञा ने उसे देखते ही गोली मार दी. गोली की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल पर पहंुचे. वारदात का कारण पता चलते ही उनका गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य रामाज्ञा को पकड़ उसके पास से हथियार व कारतूस छीन लिया. उसके बाद जम कर धुनाई कर अधमरा कर दिया. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहंुचे. उन्होंने दोनों को इलाज के लिए तत्काल मोतिहारी भेजा. घटना के बाद गांव में दोनों गुटों के बीच तनाव है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें