पटना/जमुई: जमुई में कपड़ा व्यवसायी के अपहरण के आरोपित मुन्ना सिंह की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर मंगलवार को वहां के एसपी दीपक वर्णवाल को हटा दिया गया. उनकी जगह जीतेंद्र राणा को जमुई का एसपी बनाया गया है. वहीं, जमुई के थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार व गिद्धौर के थानाध्यक्ष सत्यव्रत भारती को निलंबित कर दिया गया है.
दोनों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही जमुई अस्पताल के दो डॉक्टरों व दो आरक्षियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. घटना में संलिप्त जमुई एसपी के बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच सीआइडी से कराने का निर्णय लिया है.
सोमवार की देर रात पीएमसीएच में जमुई पुलिस की हिरासत में रहे मुन्ना सिंह की मौत हो गयी थी. इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने मंगलवार की सुबह मुख्य सचिव एके सिन्हा, डीजीपी अभयानंद, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी व अपने प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने पुलिस हिरासत में मौत को अत्यंत गंभीर मामला बताया और मृतक के परिजनों को तुरंत पांच लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया.
जमुई व गिद्धौर के थानाध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर निलंबित कर कर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में दोषी जितने भी पुलिसकर्मी हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है और कहा कि दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
डीजीपी अभयानंद ने कहा कि इस मामले में पुलिसकर्मियों व अन्य की संलिप्तता की जांच सीआइडी से करायी जायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. दोनों निलंबित थानाध्यक्षों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. डीआइजी सुधांशु कुमार ने बताया कि जमुई के निलंबित थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार अवकाश पर चले गये हैं. फिर भी उनके घर नालंदा, ससुराल बेगूसराय व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं गिद्धौर के निलंबित थानाध्यक्ष सत्यव्रत भारती की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है.
क्या है मामला
पांच मई को कपड़ा व्यवसायी बैकुंठ वर्णवाल के हुए अपहरण के आरोप में गिरफ्तार सीमेंट व्यवसायी डब्ल्यू मिश्र की निशानदेही पर पुलिस मुन्ना सिंह को तलाश कर रही थी. जमुई के लखापुर निवासी कुशेशर सिंह के इकलौते पुत्र 40 वर्षीय मुन्ना ने 20 जून को कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था. मुन्ना के पिता ने पुलिस पर मुन्ना की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. 23 जून को जमुई पुलिस ने मुन्ना को गंभीर हालात में पीएमसीएच में भरती कराया था, जहां एक जुलाई को उसकी मौत हो गयी.
इसके पूर्व भी पुलिस हिरासत में हुई है मौत
1. भागलपुर के पीरपैंती थाने में 2006 के एक मामले में फरार चल रहे रामतांती की गिरफ्तारी की गयी थी, जिसकी मौत 26 जून को इलाज के दौरान हो गयी.
2. औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार माओवादी मदन यादव उर्फ दिनेश उर्फ सोनू की मौत इलाज के क्रम में 07 जून को हुई.
3. नवादा के कथित पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नगर थाना में एक डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ 17 जनवरी 2012 को केस दर्ज किया गया.
4. 16 जून, 2012 को मनेर थाना पुलिस ने भोजपुर के बनाही थाना निवासी सलमान खान को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस पिटाई से सलमान की मौत होने के बाद थानाध्यक्ष गिरफ्तार किये गये थे, शेष नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी.