पटना: बाकरगंज स्थित बजाजा गली में रहनेवाले पांच युवकों को उठाये जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बीएन कॉलेज के समीप अशोक राज पथ को घंटों जाम कर दिया. जाम के कारण अशोक राज पथ के साथ ही बारी पथ, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड व आसपास की सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गयी.
बाद में पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी व टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और लोगों को उठाये गये युवकों के बारे में शीघ्र जानकारी देने का आश्वासन दिया तो लोग सड़क से हटे.
जाम कर रहे लोगों का कहना था कि बाकरगंज बजाजा गली व इसके आसपास के मुहल्ले में रहनेवाले मो. सद्दाम, मो. शाहजहां, मो. आरिफ, मो. राशिद व सिम्मी उर्फ टेनी को पुलिस ने सोमवार की रात उठा लिया. इनके परिजन एक थाने से दूसरे थाने का चक्कर लगा-लगा कर थक गये, लेकिन उठाये गये युवकों के बारे में पुलिस ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी. मजबूरन लोग सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे.