पटना: पटना जिले के सभी मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची भौतिक सत्यापन के बाद एक जुलाई को प्रकाशित कर दी गयी है. अब इस पर 15 जुलाई तक दावा-आपत्ति लिया जायेगा. इसकी जानकारी मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एन सरवण कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि लोगों के दावा-आपत्ति के निबटारे और राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करने के बाद इसे अंतिम प्रकाशन के लिए भेजा जायेगा.
उन्होंने बताया कि दावा-आपत्ति के लिए मोकामा कानिर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बाढ़ के एसडीओ, बाढ़ का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बाढ़ के डीसीएलआर, बख्तियारपुर का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एडीएम आपूर्ति, दीघा का एसडीओ पटना सदर, बांकीपुर का डीसीएलआर पटना सदर, कुम्हार का विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, पटना साहिब का एसडीओ पटना सिटी, फतुहा काडीआरडीए निदेशक, दानापुर का एसडीओ दानापुर, मनेर काडीसीएलआर दानापुर, फुलवारी काडीटीओ पटना, मसौढ़ी का एसडीओ मसौढ़ी, पालीगंज का एसडीओ पालीगंज, बिक्रम का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीडीसीएलआर पालीगंज को बनाया गया है. इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी के पास भी सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की दावा-आपत्ति ली जायेगी.