मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि की संबद्ध इकाई डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के 31वें स्थापना दिवस की तैयारी धरी रह गयी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नहीं आये.
घंटों इंतजार के बाद शासी निकाय के अध्यक्ष व विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ने साढ़े 12 बजे मंच से खराब मौसम के कारण सीएम के नहीं आने की घोषणा की. इसी के साथ सभास्थल पर जुटी सैकड़ों की भीड़ में मायूसी छा गयी. उधर, मुख्यमंत्री के शहर के अन्य कार्यक्रमों को भी रद्द किये जाने की घोषणा कर दी गयी.
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करने के बाद उन्हें नेहरू स्टेडियम में बने इनडोर स्टेडियम व ब्रह्मपुरा के एक हॉस्पिटल का उद्घाटन भी करना था. तय कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे मंच पर पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, विधायक सुरेश चंचल, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, कुलपति डॉ पंडित पलांडे, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला आदि थे.
डेढ़ घंटा विलंब होने पर मंत्री डॉ सिंह ने सचिवालय में संपर्क किया. बताया गया कि खराब मौसम के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर हाजीपुर से लौट गया.