पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग से नवजात बच्ची की चोरी के मामले में आलमगंज पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. घटना को चार दिन हो गये हैं. इधर अस्पताल में ठंड लगने की वजह से मां नीलम देवी की तबीयत बिगड़ गयी. परिवार के लोग गुरुवार को उसे घर ले आये हैं, जहां उपचार कराया जा रहा है.
पति मनोज मनोज चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को वह फिर नगर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे से मिलेगा. गौरतलब है कि बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मड़ई चौराहा निवासी मनोज चौधरी की पत्नी नीलम देवी ने 30 नवंबर अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग में दोपहर करीब 12 बजे बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल के बेड संख्या 45 पर नीलम अपने बच्चे के साथ थी. एक दिसंबर को दोपहर लगभग तीन बजे जब सास कौशल्या देवी अस्पताल के बाहर से सामान लाने गयी थी.
इसी दौरान एक महिला जो पहले से ही वार्ड में घूम-फिर रही थी, ने बच्ची को गोद में उठा कर खेलाते हुए वार्ड से बाहर निकल आयी. इसके बाद बच्ची को गायब करनेवाली महिला की अस्पताल में खोजबीन हुई. इसके बाद मनोज आलमगंज थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी थी. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से महिला की तसवीर भी निकाली गयी है, लेकिन अब तक उसका और बच्ची का पता नहीं चल पाया है.