पटना: राजधानी में दरभंगा की आठ वर्षीया उजमा का हाथ कटने के मामले की जांच सीआइडी करेगा. मधुबनी गोलीकांड में एक परिवार के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की जांच भी सीआइडी करेगा.
सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जब दोनों ही घटनाओं से जुड़े फरियादी आये, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीआइडी से मामले का सत्यापन कराने का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश पर डीजीपी अभयानंद ने सीआइडी के एडीजी एके उपाध्याय को दोनों मामले सौंप दिये.
फिरौती मांगने का मढ़ा था आरोप
उजमा की मां नसीमा खातून ने कहा कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया. अपराधी जम्मू खां के भांजे बॉबी खां को जब फिरौती की राशि नहीं दी, तो बेटी उजमा का हाथ काट दिया. हालांकि, पटना पुलिस ट्रेन से हाथ काटने की बात जांच के बाद कह चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सीआइडी जांच में ही पता चल सकेगा कि आखिर मामला क्या है.