पटना सिटी: एनएमसीएच की अधिगृहित भूमि पर बनाये गये मकानों व झोपड़ियों को हटाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को की गयी टीम के खिलाफ बुधवार को भी लोगों ने धरना देकर विरोध जताया.
भारतीय नव निर्माण मंच की ओर से आयोजित को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष विजय साह ने कहा कि जब तक सरकार पुनर्वास की व्यवस्था नहीं करेगी, स्थल खाली नहीं होने दिया जायेगा. डॉ यूपी गुप्ता ने कहा कि एनएमसीएच कभी भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया, अगर हुआ है, तो दस्तावेज दिखाये. धरना में स्लम बस्ती की महिलाएं व बच्चों के अलावा पारा मेडिकल के छात्रों समेत पांच सौ लोग उपस्थित थे. जिसमें कृष्णा प्रसाद, प्रभु दास, रोहित गुप्ता, विश्वनाथ कुमार, नीलू गुप्ता, ओम प्रकाश, अरुण गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता समेत अन्य शामिल थे.