संवाददाता,पटना देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने देश के विश्वविद्यालयों में उनकी पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही. बुधवार को बिहार विद्यापीठ की ओर से सदाकत आश्रम में आयोजित समारोह में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू बिहार के ही नहीं. देश के गौरव हैं. आइएएस विजय प्रकाश ने कहा कि बिहार को उनके कर्म स्थल के रूप जाना जाता है. उनके द्वारा स्थापित बिहार विद्यापीठ को नये सिरे से विकसित करने की जरूरत है. नयी तालीम से जोड़ कर युवाओं को रोजगार मुहैया करायी जाये. विद्यापीठ के वित्त मंत्री शिववंश पांडेय ने कहा कि वह देश के गौरव के रूप में जाने जाते हैं. वह संपूर्ण देश के कर्णधार थे. सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते रहे. मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने आजीवन किसी पद की आकांक्षा नहीं की, बल्कि अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया. मौके पर राष्ट्रीय लोक समिति के राम चंद्र चौधरी,सुरेंद व गोपाल समेत अन्य उपस्थित थे.
राजेंद्र बाबू की पुस्तकें विवि पाठ्यक्रम में हो शाामिल : मंत्री
संवाददाता,पटना देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने देश के विश्वविद्यालयों में उनकी पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही. बुधवार को बिहार विद्यापीठ की ओर से सदाकत आश्रम में आयोजित समारोह में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू बिहार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement