इस छोर से जानेवाले वाहनों के लिए बनाया गया नया रूट संवाददाता, पटना बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा पुल निर्माण किये जाने के कारण चार दिसंबर की रात आठ बजे से चिरैयाटांड़ पुल के एक्जीविशन रोड छोर को बंद कर दिया जायेगा. इस कारण वाहनों के परिचालन के लिए रूट में परिवर्तन किया गया है. नये रूट के संबंध में गुरुवार को ट्रैफिक एसपी पीके दास ने अधिसूचना जारी कर दी है. क्या है परिवर्तन 1. स्टेशन रोड से जमाल रोड की तरफ आनेवाले सभी प्रकार के वाहनों को जमाल रोड में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है, जिनको वाहन से जमाल रोड पहुंचना है, वो गोरिया टोली, एक्जीविशन रोड चौराहा, न्यू डाकबंगला रोड होकर वहां पहुंचेंगे.2. कदमकुआं से भट्टाचार्या रोड की ओर किसी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. ये वाहन सीडीए गोलंबर से चिरैयाटांड़ पुल के बायें से हो कर गोरिया टोली की ओर जायेगी. इसी प्रकार गोरिया टोली की तरफ से आनेवाले सभी प्रकार के वाहन सीडीए गोलंबर से घूम कर चिरैयाटांड़ पुल पर चढ़ेंगे.3. गोरिया टोली से भट्टाचार्या रोड की ओर आनेवाले वाहन एक्जीविशन रोड में जायेंगे. भट्टाचार्या मोड़ से गोरिया टोली जानेवाले वाहन चिरैयाटांड़ पुल के पूरब तरफ नीचे से जायेगी. कंकड़बाग की ओर जानेवाले वाहनों की व्यवस्था1. कंकड़बाग की ओर जानेवाले वाहनों के लिए भट्टाचार्या रोड होते हुए सीडीए भवन के पास से चिरैयाटांड़ पुल की ओर जाने की इजाजत दी गयी है. 2. डाकबंगला चौराहा से स्टेशन होते हुए चिरैयाटांड़ पुल की ओर जा सकते है.3. कोतवाली से दाहिने बुद्ध मार्ग होते हुए मीठापुर फ्लाइओवर (करबिगहिया) से हो कर जाने की इजाजत दी गयी है.
BREAKING NEWS
चिरैयाटांड़ फ्लाई ओवर का एक्जीविशन रोड छोर आज शाम से होगा बंद
इस छोर से जानेवाले वाहनों के लिए बनाया गया नया रूट संवाददाता, पटना बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा पुल निर्माण किये जाने के कारण चार दिसंबर की रात आठ बजे से चिरैयाटांड़ पुल के एक्जीविशन रोड छोर को बंद कर दिया जायेगा. इस कारण वाहनों के परिचालन के लिए रूट में परिवर्तन किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement