– छात्र समागम के दो छात्र नेताओं की पुलिस ने की थी बर्बर पिटाई- आज अपनी जांच रिपोर्ट सौंप सकते हैं पटना के जोनल आइजी- पुलिस मुख्यालय किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शने के मूड में नहींसंवाददाता, पटनाआरा में छात्र समागम के दो नेताओं की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई के मामले में पटना के जोनल आइजी एके आंबेडकर की जांच रिपोर्ट बुधवार को भी राज्य पुलिस मुख्यालय को नहीं मिल सकी है. अब इस रिपोर्ट के गुरुवार को मिलने की संभावना है. इस मामले में राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय किसी भी दोषी पुलिस अधिकारियों को बख्शने के मूड में नहीं हैं. रविवार को इस घटना के प्रकाश में आते ही न केवल राज्य सरकार, बल्कि पुलिस मुख्यालय में भी हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में एडीजी (मुख्यालय) को तत्काल आरा भेज कर घटना की पूरी जांच का आदेश मुख्यमंत्री ने स्वयं ने दिया था. मुख्यालय ने आइजी एके आंबेडकर को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी कई मंत्रियों ने यह मामला उठाया और राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से भोजपुर के एसपी राजेश कुमार और आरा के एएसपी दीपक रंजन का तबादला कर दिया. मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि यह तबादला घटना के बाद की त्वरित कार्रवाई है और तबादला किसी भी अधिकारी के लिए सजा नहीं है. मुख्यालय इन मामले में दोषी पाये गये पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा, ताकि आनेवाले समय में इस तरह कानून को अपने हाथ में लेने का साहस कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं कर सके.
BREAKING NEWS
आरा कांड की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिली पुलिस मुख्यालय को
– छात्र समागम के दो छात्र नेताओं की पुलिस ने की थी बर्बर पिटाई- आज अपनी जांच रिपोर्ट सौंप सकते हैं पटना के जोनल आइजी- पुलिस मुख्यालय किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शने के मूड में नहींसंवाददाता, पटनाआरा में छात्र समागम के दो नेताओं की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई के मामले में पटना के जोनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement